Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 10, 2025

टाटा मेमोरियल सेंटर ने ढूंढ निकाली ब्रेस्ट कैंसर रीलैप्स होने की वजह,

टाटा मेमोरियल सेंटर(TMC) ने महिलाओं में आम HER3 नेगेटिव ,ER/PR+ब्रेस्ट कैंसर के Relapse होने की वजह खोज निकाली है। इस कैंसर में दी जाने वाली थेरेपी कारगर साबित होती है, इसके बावजूद ज्यादातर महिलाओं में ,करीब 40 प्रतिशत केसेस में ये Relapse हो जाता है, याने दोबारा होता है। टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) और नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स (NIBMG) ने इसके Relapse होने की वजह ढूंढ निकली है।

जीन म्यूटैशन और DNA रिपेयर दोष है वजह

शोधकर्ताओं के अनुसार, तीन जीन में म्यूटैशन और DNA रिपेयर प्रक्रिया में दोष ही ब्रेस्ट कैंसर Relapse की मुख्य वजह है। ‘Nature Group of Gernal Communication Biology’ में प्रकाशित ये शोध 2016 से 2025 के बीच हुई। रिसर्च टीम का मार्गदर्शन डॉ. अर्णब घोष और डॉ. रोहन चौबल ने किया। टीम में प्रोफेसर अरिंदम मैत्रा, TMC निदेशक डॉ. सुदीप गुप्ता,NIBMG के निदेशक प्रोफेसर पारथा मजूमदार सहित अन्य लोग शामिल थे। अध्ययनकर्ता डॉ. रोहन चौबल ने बताया कि कुल 40 मरीजों के सैम्पल लिए गए थे,जिनमे से 20 सैम्पल उनके थे जिनमे कैंसर Relapse हुआ था और 20 लोगों में दोबारा नहीं हुआ था।

TMC ने ट्यूमर की होल जीनोम Sequencing कर दो वजहों का लगाया पता

सैम्पल की जीनोम सीक्वन्सिंग करने के बाद Relapse वाले अधिकतर सैम्पलस में तीन  जीन Resistance Signature में म्यूटैशन देखने को मिला, जबकि सेंसेटिव सैम्पल में म्यूटैशन नहीं था। Drug Resistance ट्यूमर में DNA मरम्मत प्रकिया में ही दोष होता है, जिससे जीनोम अस्थिरता और अनियंत्रित ट्यूमर में वृद्धि होती है। डॉ. सुदीप गुप्ता के अनुसार यह शोध ईलाज के बारे में नहीं है बल्कि ट्यूमर दोबारा क्यूँ होता है,इसके बारे में है। अभी इस शोध के हिसाब से नए ईलाज कारगर साबित होंगे या नहीं, ये देखना बाकी है। इसके लिए क्लीनिकल ट्रायल्स करने होंगे ताकि तीनों जीन म्यूटैशन और DNA Repair प्रक्रिया के दोषों को दूर किया जा सके। बहरहाल TMC की इस शोध ने ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं में उम्मीद की एक किरन तो जगा ही दी है।
spot_img

Latest News

Popular Videos

spot_img