Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 10, 2025

Pranjali Awasthi: 16 साल की कच्ची उम्र में बनी एक सफल Entrepreneur

Pranjali Awasthi, एक भारतीय टेक जीनियस हैं, जिन्होंने अपने AI स्टार्टअप Delv.AI से महज़ 16 साल की कच्ची उम्र में अपनी लगन और जुनून के जरिए दुनिया में खुद को एक सफल उद्यमी के बतौर साबित कर दिखाया है। आज पूरी दुनिया में इस नन्ही Entrepreneur के चर्चे हैं।

Technology के बिना गुज़ारा नहीं

आज की पीढ़ी का ज्यादातर वक्त अब टेक्नॉलजी के साथ ही बीतता है। चाहे मोबाईल ,लैपटॉप, कंप्युटर हो या Smart Watch और Smart TV! आज Technology महज़ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि एक जरूरत है जो हमारे सपनों को हकीकत में बदलने की ताकत रखता है। आजकल बच्चे Technology से कमाल कर दिखाते हैं, वैसे ही जैसे 16 साल की Pranjali Awasthi ने Artificial Intelligence (AI) में अपना करियर बनाकर दिखाया।

7 साल की उम्र में Coding करना सीखा Pranjali ने

Pranjali Awasthi का जन्म भारत में हुआ, लेकिन 11 साल की उम्र में वे परिवार के साथ America के Florida में शिफ्ट हो गईं। उनके इंजीनियर पिता ने छोटी उम्र से ही उन्हे Computer Science सिखाना शुरू कर दिया। 7 साल की उम्र में Pranjali ने Coding शुरू कर दी थी और 13 की उम्र में Florida International University के रिसर्च लैब में इंटर्नशिप! जनवरी 2022 में Pranjali ने Delv.AI की स्थापना की। ये AI स्टार्टअप शोधकर्ताओं के लिए डेटा सोल्यूशंस को आसान बनाने के लिए AI तकनीक का उपयोग करता है। Delv.AI ने लॉन्च होते ही 450,000$ का फंड जमा कर लिया,और आज इस कंपनी की नेट वर्थ लगभग 12 मिलियन डॉलर, यानि 100 करोड़ रुपए है।

Pranjali को मिला लूसी गुओ और डेव फ़ॉन्टेनॉट जैसे दिग्गजों का मार्गदर्शन

Pranjali अपनी सफलता के लिए AI Startup Eccelerator प्रोग्राम को क्रेडिट देती हैं जहां उन्हे लूसी गुओ और डेव फ़ॉन्टेनॉट जैसे दिग्गजों का मार्गदर्शन मिल। Pranjali ने फिलहाल अपनी पढ़ाई से ब्रेक लेकर अपने स्टार्टअप पर पूरा ध्यान देने का निर्णय लिया है। Pranjali Awasthi का Delv.AI आज AI क्षेत्र में एक leading कंपनी बन चुका है और प्रांजलि की कोशिशों से आगे भी नए कीर्तिमान बनाने के इरादे रखता है।
spot_img

Latest News

Popular Videos

spot_img