Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 10, 2025

महाराष्ट्र की टीम ने देखा Mahakumbh का मैनेजमेंट, Nashik में है 2027 का Kumbh 

योगी सरकार द्वारा महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए प्रबंधन और नई पहलों को समझने के लिए नासिक की एक Nashik Kumbh High Level Team मंगलवार को महाकुंभ नगर पहुंची। इस टीम ने महाकुंभ 2025 के विभिन्न आयोजन स्थलों, घाटों, अखाड़ों और अन्य प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। साथ ही, आंतरिक यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, स्वच्छता व्यवस्था और विभिन्न प्रशासनिक पहलुओं पर भी जानकारी हासिल की। नासिक की टीम बुधवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर महाकुंभ के लिए की गई तैयारियों को भी समझेगी। Nashik team studies Maha Kumbh planning

Nashik Kumbh के आयोजन के लिए प्रयागराज जाकर Mahakumbh का स्टडी किया

गौरतलब है कि 2027 में नासिक में कुम्भ का आयोजन होना है। ऐसे में नासिक की टीम यहां महाकुम्भ के कुशल प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन करने आई है, ताकि इन सभी व्यवस्थाओं को नासिक कुम्भ में भी लागू किया जा सके। महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि नासिक की टीम दो दिवसीय दौरे पर महाकुम्भ आई है। मंगलवार को उन्होंने यहां त्रिवेणी संगम में स्नान और दर्शन करने के बाद मेला प्राधिकरण में प्रस्तुतिकरण देखा। इसके अलावा आईसीसीसी का भी भ्रमण किया, वहीं विभिन्न कॉरिडोर्स का भी अवलोकन किया। यहां से टीम डिजिटल एक्सपीरियंस सेंटर भी गई। टीम के अधिकारी बुधवार को भी विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर महाकुम्भ में उनकी कार्य योजना को समझेंगे।

उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने दिया महाराष्ट्र के अधिकारियों को प्रेजेंटेशन

नासिक टीम को महाकुंभ 2025 के आयोजन की विस्तृत योजना पर Presentation of Mahakumbh प्रस्तुति दी गई। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के आयोजन के हर पहलू पर चर्चा की, जिसमें यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, पब्लिक हेल्थ और भक्तों को सुविधाएं प्रदान करने की योजनाएं शामिल थीं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रयागराज प्रशासन ने किस प्रकार से विभिन्न सेवाओं को जोड़ा है, जैसे कि डिजिटल कनेक्टिविटी, सूचना प्रबंधन और आपातकालीन व्यवस्थाएं। इस प्रस्तुति के बाद, नासिक टीम ने कई प्रमुख अधिकारियों से चर्चा की और अपने सवालों का समाधान प्राप्त किया।

महाकुंभ की तरह भव्य होगा नासिक कुम्भ

20 सदस्यीय टीम का नेतृत्व डिवीजनल कमिश्नर डॉ. प्रवीण गेडाम (Praveen Gedam) ने किया। इसके अलावा टीम में विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले, जिलाधिकारी जलज शर्मा, नगर आयुक्त मनीषा खत्री और नासिक मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ माणिक गुर्सल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हैं। डॉ. प्रवीण गेडाम ने बताया कि नासिक में होने वाले कुम्भ मेला 2027 को हम महाकुंभ 2025 की तरह भव्य बनाने जा रहे हैं। इसके लिए वहां की व्यवस्थाओं को देखने का निर्णय लिया। हमने यहां के आयोजन स्थलों, घाटों, और अखाड़ों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का विश्लेषण किया, ताकि नासिक में होने वाले कुम्भ मेला के लिए बेहतर तैयारियां की जा सकें। हमने महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी जानकारी प्राप्त की। यह अध्ययन नासिक प्रशासन को आगामी कुम्भ मेला के लिए एक ठोस योजना बनाने में मदद करेगा।
spot_img

Latest News

Popular Videos

spot_img