Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 5, 2025

Mahakumbh Mahashivratri: महाकुंभ के महाशिवरात्रि स्नान पर वॉर रूम से होगी स्टेशनों की लाइव निगरानी

महाकुंभ के महाशिवरात्रि (Mahakumbh Mahashivratri) स्नान पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने वाले है ऐसे में Indian Railways ने भी बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू की है। रेलवे द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या की जांच टिकटों की बिक्री और सीसीटीवी कैमरा की लाइव मॉनिटरिंग के माध्यम से की जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर रेल पूर्वोत्तर रेल और उत्तर मध्य रेल के महाप्रबंधकों को विशेष तौर पर हिदायत दी है कि हर स्टेशन पर यात्रियों की संख्या की मॉनिटरिंग की जाए और उसके हिसाब से विशेष गाड़ियां चलाई जाए। टिकट बिक्री और भीड़ की लगातार निगरानी उच्चतम स्तर पर की जा रही है।

Mahakumbh Mahashivratri के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या को देखते हुए रेल सेवा में वृद्धि की गई

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे बोर्ड के वॉर रूम से स्थिति पर नजर रख रहे थे, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार भी रेलवे बोर्ड में ट्रेनों की मॉनिटरिंग करते रहे। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा नई दिल्ली स्टेशन पर मिनी कंट्रोल रूम से नजर रख रहे थे। नई दिल्ली स्टेशन हादसे से सबक लेते हुए रेलवे ने धड़ल्ले से बिकने वाले टिकटों पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही प्लेटफार्म पर भी भीड़ एकत्रित नहीं होने दे रहे हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद रेल भवन में बने वॉर रूम से स्टेशनों की लाइव मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची थी भगदड़

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीते दिनों भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के सामने आने के बाद खूब हंगामा हुआ था और मौके पर तमाम राजनेता और अधिकारी पहुंचे थे। ये घटना बीते 15 फरवरी की रात घटी थी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल था। ये हादसा रात 9.30 बजे के आसपास हुआ था। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया था।
spot_img

Latest News

Popular Videos

spot_img