एक्स और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने एआई की दुनिया में खलबली मचा दी है। मस्क धरती का सबसे स्मार्ट AI लेकर आ गए हैं। एलन मस्क की AI कंपनी ने नया और स्मार्ट AI चैटबॉट Grok 3 लॉन्च किया है। एक डेमो इवेंट के दौरान मस्क ने कहा कि हम Grok 3 को पेश करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं, जो हमारे हिसाब से Grok 2 से बहुत अपग्रेड है। इसे बनाने में बहुत कम समय लगा है।Grok 3 के डेमो इवेंट में करीब 100,000 लोग जुड़े हुए थे। इस दौरान xAI ने कुछ बेंचमार्क दिखाए जिनमें Grok 3 ने Gemini 2 Pro, Deepseek V3 और ChatGPT 40 को पीछे छोड़ दिया, खासकर साइंस, कोडिंग और गणित के मामलों में।
grok 3 is the world’s smartest AI
now available to all Premium+ subscribers
— Grok (@grok) February 18, 2025