Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 10, 2025

Ayodhya, Rammandir परिसर के पास उड़ रहे संदिग्ध ड्रोन को सुरक्षा बलों ने मार गिराया

Ayodhya Rammandir परिसर के पास उड़ रहे संदिग्ध Drone को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। पुलिस ने Drone Operator की तलाश शुरू कर दी है। Prayagraj Mahakumbh के कारण Ayodhya Rammandir में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। Drone को देखकर भीड़ में हड़कंप मच गया। मालूम हो,कि  Ayodhya Rammandir परिसर हाई सिक्युरिटी ज़ोन के अंतर्गत आता है जिसके चलते यहां Drone उड़ाने पर सख्त पाबंदी है।

पहली नज़र में भगदड़ की स्थिति पैदा करने की कोशिश का अंदेशा

Rammandir परिसर के ऊपर Drone उड़ता देख पहले सुरक्षा बलों को किसी गड़बड़ी की आशंका हुई। लेकिन तुरंत ही एक्शन लेते हुए उन्होंने Anti-Drone System की मदद से ड्रोन को गिरा दिया। यह Drone गेट नंबर 3 के पास उड़ रहा था। क्यूंकि राममंदिर के आसपास Drone उड़ाने पर पाबंदी है, सुरक्षा बलों ने इसे गिराने के साथ ही तुरंत Anti-Drone System का ट्रायल और तेज कर दिया है।

Ayodhya पुलिस कर रही ड्रोन उड़ाने वाले Youtuber की तलाश

अयोध्या पुलिस के अनुसार यह Drone किसी Youtuber का है। Youtuber Gurugram का रहने वाला है। पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है। ड्रोन गिरते ही मंदिर परिसर में कुछ देर के लिए अफ़रातफ़री का माहौल दिखा। उस समय श्रद्धालुओं की भीड़ Ram Lalaa के दर्शनों के लिए कतार में थी। लेकिन सुरक्षा बलों ने स्थिति को संभाल लिया। Drone को कब्ज़े में लेकर उसकी जांच की जा रही है।

Ayodhya Rammandir है सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील

Ayodhya Rammandir सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों में आता है। इसके आसपास हमेशा कड़ी सुरक्षा होती है। इसीलिए मंदिर के आसपास किसी भी तरह के Drone उड़ाने पर कड़ी पाबंदी है। Prayagraj Mahakumbh के चलते Ayodhya और वाराणसी Kashi Vishwanath मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में तनिक भी गड़बड़ी की आशंका के चलते पूरा UP प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
spot_img

Latest News

Popular Videos

spot_img