Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 9, 2025

बाहुबली निर्देशक एस एस राजामौली विवादों के घेरे में, करीबी दोस्त ने लगाए गंभीर आरोप

SS Rajamouli: एसएस राजामौली के ‘करीबी दोस्त’ श्रीनिवास राव ने सुसाइड नोट में उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। मेट्टुगुडा पुलिस को लिखे एक पत्र में श्रीनिवास राव ने कहा कि वे राजामौली को 1990 से जानते हैं और उन पर अपना जीवन बर्बाद करने और परेशान करने का आरोप लगाया।

 S S Rajamauli के नाम South Film Industry में बवाल

South Film Industry में बड़ा विवाद तब खड़ा हुआ, जब प्रसिद्ध फिल्म निर्माता S S Rajamauli के ‘करीबी दोस्त’ Shrinivas Rao ने सुसाइड नोट में उनपर गंभीर आरोप लगाए। राजामौली बड़े विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। श्रीनिवास राव नाम के एक शख्स ने उन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया हाई। चौंकाने वाले बयान में श्रीनिवास ने आरोप लगाया कि राजामौली ने ‘एक महिला के लिए मेरा करियर बर्बाद कर दिया’ और यहां तक ​​​​कि उन्हें आत्महत्या के बारे में सोचने के लिए मजबूर कर दिया। श्रीनिवास ने अपनी आपबीती बताते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया और एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें लिखा कि मेरे पास आत्महत्या करके मरने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। राजामौली ही कारण हैं कि मैं 55 साल की उम्र में भी अकेला हूं।

महिला बनी दोस्ती में दरार की वजह

 श्रीनिवास ने अपने बयान में दावा किया, “मेरे पास Suicide के अलावा कोई विकल्प नहीं है। Rajamauli के कारण मैं 55 साल की उम्र में भी अकेला हूं। उन्होंने एक महिला के लिए मेरा करियर बर्बाद कर दिया।” 55 वर्षीय Shrinivas ने दावा किया कि उनकी और राजामौली की 34 साल पुरानी दोस्ती थी, लेकिन प्रेम त्रिकोण के कारण उनके रिश्ते में कड़वाहट आ गई। उनके मुताबिक शुरुआत में राजामौली के मन में एक महिला के लिए भावनाएं थीं, लेकिन समय के साथ श्रीनिवास को भी उससे प्यार हो गया और ये महिला दोनों बेस्टफ्रेंड्स के बीच दरार की वजह बन गई। श्रीनिवास ने अपनी आपबीती बताते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया और पुलिस के लिए एक सुसाइड नोट भी छोड़ा।

Star Director S S Rajamauli की प्रतिक्रिया का इंतजार

Shrinivas ने कहा किअपनी दोस्ती की खातिर उन्होंने अपने प्यार का बलिदान दे दिया। उन्होंने आगे कहा कि राजामौली के “स्टार डायरेक्टर” बनने के बाद उन्हें श्रीनिवास की वफादारी पर संदेह होने लगा और उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं अब 55 साल का हूं। मैं अब इस उत्पीड़न को सहन करने में असमर्थ हूं।” Shrinivas ने पुलिस से इस मामले की जांच करने की अपील की है। इस मामले को लेकर S S Rajamauli की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
spot_img

Latest News

Popular Videos

spot_img