India Vs Pakistan IIT Baba Prediction Viral Video: 23 फरवरी 2025 को दोपहर ढाई बजे भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का मैच खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज किया। ऐसे में क्रिकेट फैंस अब IIT बाबा को सोशल मीडिया पर ढूंढ रहे हैं। क्योंकि बीत दिनों उन्होंने एक भविष्यवाणी की थी जो गलत साबित हुई। Champions Trophy Ind Vs Pak Prediction महाकुंभ से फेमस हुए आईआईटी बाबा अब इंटरनेट सेंसेशन हैं। आए दिन उनके इंटरव्यू और पॉडकास्ट के वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं। लेकिन इस बार उनका एक ऐसा क्लिप वायरल हुआ है। जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस को बुरी तरह नाराज कर दिया था। आईआईटी बाबा ने भारत-पाक मैच को लेकर कहा था कि इंडिया पाकिस्तान से हार जाएगी, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट फैंस जमकर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं।
Guys we need to catch this #IITianBaba alive and then kick him out of India. pic.twitter.com/C0J9lJP9QO #INDvsPAK #ViratKohli𓃵 #ChampionsTrophy
— 👑Che_ಕೃಷ್ಣ🇮🇳💛❤️ (@ChekrishnaCk) February 23, 2025