Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 10, 2025

lady Don जोया खान दिल्ली में गिरफ्तार, 1 करोड़ की हेरोइन बरामद

दिल्ली की Lady Don Zoya Khan को दिल्ली पुलिस ने 1 करोड़ की हेरोइन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जोया पर नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल होने का आरोप है। जोया खान दिल्ली जेल में हत्या के आरोप में सज़ा काट रहे गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी है और उसके जेल जाने के बाद वही गैंग की मुखिया है।

पेज 3 पार्टियों की शौकीन Zoya Khan हाशिम बाबा की तीसरी बीवी

33 वर्षीय Lady Don जोया खान हाशिम बाबा की तीसरी बीवी है। हाशिम बाबा के खिलाफ हत्या, फिरौती, हथियार तस्करी समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। फिलहाल हाशिम बाबा South Delhi के एक जिम मालिक की हत्या के जुर्म में सज़ा काट रहा है। जोया खान पेज 3 पार्टियों और महंगे कपड़ों की शौकीन है, और इसी शौक की आड़ में वो सारे काले कारनामों को अंजाम देती थी। हाशिम बाबा के जेल जाने के बाद उसके गैंग को चलाने का जिम्मा जोया ने ले लिया। हाशिम ने जेल से ही कोडेड भाषा में जोया को गैंग चलाने की ट्रैनिंग दी थी।

Lady Don के क्राइम की दुनिया से गहरे ताल्लुक

जोया खान की मां Human Traffiking की आरोपी है, जबकि पिता का ड्रुग सप्लाइ नेटवर्क था। हाशिम बाबा से निकाह के बाद जोया ने सभी गैरकानूनी कामों में उसका साथ दिया। उसके जेल जाने के बाद से गैंग की सरगना जोया खान ने उसके बाकी सभी धंधों के साथ ड्रुग तस्करी का काम भी अपने जिम्मे कर लिया। हाशिम बाबा का नाम Nadir Shah मर्डर केस में भी सामने आया था। जेल में उसने गैंगस्टर lawrence Bishnoi से भी दोस्ती कर ली, जो Siddhu Moosewala की हत्या और Salman Khan के घर के बाहर Shootout का जिम्मेदार है।

पुलिस को अरसे से थी Zoya Khan की तलाश

Lady Don के नाम से मशहूर Zoya Khan लंबे अरसे से पुलिस के निशाने पर थी। जेल में बंद पति हाशिम बाबा के साम्राज्य को चलाती थी, लेकिन उसके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत पुलिस को नहीं मिल पा रहा था। फिर Delhi Police की स्पेशल सेल को सूचना मिली कि जोया मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से हेरोइन लेकर आई है। पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में छापेमारी की और जोया को 225 ग्राम हेरोइन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जोया पर जिम मालिक Nadir Shah की हत्या में शामिल होने का भी आरोप है।
spot_img

Latest News

Popular Videos

spot_img