Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 10, 2025

MHADA और SRA अटकी हुई परियोजनाओं को देंगे गति, IAS संजीव जयसवाल का निर्देश

महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस संजीव जयसवाल के निर्देश पर झोपड़पट्टी पुनर्विकास प्राधिकरण (Slum Rehabilitation Authority) के साथ मिलकर 17 अटकी हुई झोपड़पट्टी पुनर्विकास परियोजनाओं के कामों में तेजी लाया जायेगा। MHADA VP & CEO Sanjeev Jaiswal, IAS ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि झोपड़पट्टी वासियों की पात्रता जांच, प्रशासनिक स्वीकृतियों और टेंडर प्रक्रिया को तुरंत शुरू किया जाए।

25 हज़ार अतिरिक्त घरों का होगा निर्माण, MHADA और SRA करेगी खुद के आशियानें का सपना पूरा

मुंबई महानगर क्षेत्र में रुकी हुई पुनर्विकास परियोजनाओं को पुनर्जीवित करने के लिए Maharashtra Housing and Area Development Authority और एसआरए संयुक्त रूप से इन 17 परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। इनमें से आठ परियोजनाओं को पहले ही स्लम पुनर्वास अधिनियम की धारा 13(2) के तहत कार्रवाई कर मूल डेवलपर्स से वापस ले लिया गया है। गोरगांव में 12 परियोजनाएं, बांद्रा में दो परियोजनाएं, कुर्ला में पांच परियोजनाएं, बोरीवली/दहिसर में दो परियोजनाएं इसमें शामिल है। इनमें से पांच और परियोजनाओं की Feasibility Assessments की जांच की जा रही है। सभी परियोजनाएं म्हाडा के जमीन पर स्थित हैं। इस पुनर्विकास प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 25,000 अतिरिक्त घरों का निर्माण किया जाएगा। जिससे मुंबई में खुद के घरों का सपना पूरा किया जा सकेगा।

इस फैसले से मालवणी मालाड परियोजना को मिलेगी प्राथमिकता

झोपड़पट्टी पुनर्विकास परियोजनाओं में मालवणी मालाड परियोजना सबसे बड़ी है, जहां 14,000 झोपड़ीधारक रहते हैं। इस परियोजना को तेज करने के लिए म्हाडा सीईओ ने सभी निवासियों का बायोमेट्रिक सर्वेक्षण कराने और अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अयोग्य झुग्गीवासियों को तुरंत हटाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाए। MHADA and SRA to expedite redevelopment of 17 stalled slum projects in Mumbai. Vice President and CEO Sanjeev Jaiswal, IAS, directs immediate action for faster implementation.
spot_img

Latest News

Popular Videos

spot_img