Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 10, 2025

सोना हुआ 88,000 के पार, गोल्ड मार्केट पर हुआ ट्रम्प का वार

सोना हुआ 88,000 के पार, गोल्ड मार्केट पर हुआ ट्रम्प का वार ! गोल्ड की कीमत में इस कदर उछाल आया है कि सोना वाकई में सोना हो गया है। देश में शादियों का सीजन चल रहा है लेकिन गोल्ड मार्केट को ट्रम्प का करंट लग गया है। सोमवार को सोने का दाम उछलकर 88,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकार्ड स्तर पर पहुँच गया। सोने के भाव में 2,430 रुपये का उछाल आया है। एक महीने भर में ही दम करीब 10% तक चढ़ा है। वहीं India Bullion And Jewellers Association के मुताबिक 10 ग्राम गोल्ड का रेट 85,322 रुपए तक पहुंचा। Gold को Trump का करंट लग गया है।

गोल्ड को लगा ट्रम्प का करंट

जानकारों के अनुसार गोल्ड मार्केट को ट्रम्प का करंट लगा है। डोनाल्ड ट्रम्प ने 20 जनवरी को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के साथ ही कनाडा,मेक्सिको,और चीन के खिलाफ टेरिफ़ वॉर छेड़ दी थी। ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता बढ़ने से सोने में मजबूती आई। अब ट्रम्प ने अमेरिका में स्टील और एल्युमिनियम इम्पोर्ट पर 25%ड्यूटी लगाने का ऐलान किया है। ट्रेड वॉर बढ़ने के डर के बीच अंतर्राष्ट्रीय बजार में गोल्ड 2,906 डॉलर/औंस के हाई पर चला गया। वहीं, MCX पर यह 85,828 रुपए के रिकार्ड लेवल पर चला गया।

महीने भर में 10% चढ़ा गोल्ड,खरीदारी पर असर टेम्परेरी

सर्राफा बजार की माने तो एक महीने  पहले भाव 80-81 हजार के करीब था। ट्रम्प की शपथ के बाद से ये हर रोज चढ़ा है। उसपर रुपए की कमजोरी का भी कुछ असर है। ज्वेलर्स एसोसिएशन की माने तो खरीदारी पर असर तो पड़ा है, लेकिन ये गिरावट टेम्परेरी है। वैसे भी शादी सीजन के चलते लोग पहले ही खरीदारी कर चुके हैं। कस्टम ड्यूटी घटने पर भाव 72-74,000 की रेंज में चला गया था, तो जिनके यहाँ शादी थी वे पहले ही खरीदारी कर चुके हैं। बजट में भी कस्टम ड्यूटी बढ़ने की खबरों के चलते लोगों ने 80-82,000 के भाव में भी गोल्ड में इन्वेस्ट कर लिया था। Gifting के मामले में लोग अब सिल्वर पर शिफ्ट हो रहे हैं,जो अब अपने रिकार्ड रेट 97,500 रुपए/किलो पर पहुँच गई है। बहरहाल, गोल्ड का मार्केट जितना भी उछाल मार ले, भारत में गोल्ड एक परंपरा है जो किसी भी दाम पर कायम रहेगी।
spot_img

Latest News

Popular Videos

spot_img