महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के स्नान (Magh Purnima Snan in Mahakumbh and Traffic Management) पर्व को देखते हुए प्रशासन ने विशेष यातायात योजना (Traffic Plan Mahakumbh) बनाई है। इसके अंतर्गत, 11 फरवरी 2025 की सुबह 4 बजे से पूरे मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन’ (No Vehicle Zone in Mahakumbh) घोषित किया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम स्नान के लिए केवल आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
TRAFFIC PLAN
MAHAKUMBH
2025 @UPGovt pic.twitter.com/e8qKOpcZMj— Shishir🇮🇳 (@ShishirGoUP) February 11, 2025