Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 10, 2025

2 साड़ियां ,1 टेंट और 1 पावर बैंक के साथ शून्य बजट भारत यात्रा करने वाली सरस्वती अय्यर की अनोखी कहानी

सिर्फ 2 साड़ियां , 1 टेंट और एक पावर बैंक के साथ शून्य बजट का मकसद लेकर भारत यात्रा पर निकाल पड़ीं सरस्वती अय्यर,ये साबित करने के लिए कि कुछ करने का जुनून हो तो साहस के सिवा और किसी चीज की जरूरत नहीं होती। सामाजिक अपेक्षाओं और अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकालने की सोचना एक बारगी आपको अपने मकसद से डिगा तो सकता है, लेकिन आपके मजबूत इरादों के विपरीत आपको झुका नहीं सकता।

सरस्वती अय्यर की न्यूनतम जीवन शैली है Sustainability का उत्तम उदाहरण

क्या आपने कभी खुली सड़क की ओर आकर्षण महसूस किया है लेकिन खुद को रोक लिया है? क्या कभी किसी पहाड़ की चोटी पर खड़े होने, किसी अनोखे गाँव की खोज करने या किसी ऊंचाई पर स्थित शांत मंदिर में शांति का अनुभव करने की कल्पना की है लेकिन अकेले यात्रा करने के विचार ने आपको विचलित कर दिया है? पूर्वाग्रहों से भरी दुनिया में ऐसा सोचने वाले आप अकेले नहीं हैं। फिर भी, दुनिया ऐसे लोगों से भरी पड़ी है, जिन्होंने सभी सामाजिक वर्जनाओं के विपरीत जाकर अपने सपनों को उड़ान देने की ठानी। सरस्वती अय्यर की कहानी इसी अदम्य साहस और जुनून की दास्तां है, जिन्होंने न्यूनतम संसाधनों के साथ अकेले भारत यात्रा की ठानी। सिर्फ 2 साड़ियों, 1 टेंट और 1 पावर बैंक के साथ सरस्वती ने 2 साल पहले अपनी नौकरी छोड़कर एक असाधारण यात्रा पर निकालने की सोची, शून्य बजट पर ‘INCREDIBLE INDIA की  खोज!

सरस्वती की न्यूनतम जीवनशैली ने खोले संभावनाओं के नए द्वार

सरस्वती की शून्य बजट जीवनशैली ने गहरे अनुभवों और महत्वपूर्ण सबक के नए द्वार खोले है। उनका अकेले यात्रा का निर्णय दैनिक दिनचर्या से परे जीवन को जानने की तीव्र इच्छा का परिणाम था। पैदल चलना, लिफ्ट लेना, भोजन और आश्रय के लिए श्रम का आदान प्रदान करना उनकी रणनीति है। मंदिरों, आश्रमों और पहाड़ों जैसी सुरक्षित जगह पर बसेरा करती हैं। उन्होंने अपनी इस यात्रा के दौरान विभिन्न संस्कृतियों को अपनाया और अजनबियों के साथ दोस्ती की। हालांकि इस दौरान उन्हे कुछ कडवे अनुभव भी हुए लेकिन परिस्थितियों पर किस तरह काबू पाया जा सकता है,इस यात्रा में ये सबक और सीख भी उन्हें मिली।

सरस्वती की यात्रा संदेश है लोगों के लिए

सरस्वती अय्यर की यात्रा महज एक यात्रा नहीं है, बल्कि संदेश है उन महिलाओं के लिए जिनके सपने सामाजिक बंदिशों में जकड़े हुए हैं। महिलाओं के लिए अकेले यात्रा करना न केवल संभव है, बल्कि जीवन के प्रति नजरिया बदलने के लिए जरूरी भी है। सरस्वती अपने इंस्टाग्राम हैन्डल ‘SAFE LADKI के जरिए बताती हैं कि जीवन में रोमांच के लिए पैसों या विलासिता की जरूरत नहीं होती, बस एक सपने, एक सोच और हौसले की होती है।
spot_img

Latest News

Popular Videos

spot_img