दो देशों के बीच झगडे, इंटरनेशनल बॉर्डर को लेकर युद्ध, देशों में आंतरिक कलह ये सब इतना बढ़ चुका है कि वहां मानवीय मूल्यों की आहुति दी जा रही है। कई देशों में तानाशाहों का आतंक है तो आतंकवादी आए दिन लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं। यहां तक कि कई ऐसे देश है जो खुले तौर पर आतंकी गतिविधियों को पनाह देते है। इसको नियंत्रित्र करने के लिए हर देश अपने स्तर पर तो काम करते ही हैं। साथ ही इन सबके ऊपर नजर रहती हैं दुनिया के सबसे बड़ी संघ, जिसका नाम है संयुक्त राष्ट्र संघ। यानी यूनाइटेड नेशंस। 24 अक्टूबर यानी आज यूनाइटेड नेशंस डे (United Nations Day) है, इस ख़ास मौके पर आज हम आपको बड़ी ही आसान भाषा में यूनाइटेड नेशंस और उनके कामों की पूरी जानकारी बताते है।